विद्या ददाति विनयं, विनयाद् याति पात्रताम् !
पात्रत्वाद् धनमाप्नोति, धनाद् धर्म ततः सुखम् !!
Founder's Message...
समऊर की पावन भूमि पर विद्यालय की स्थापना का स्वप्न मेरे मन में प्रारंभ से ही था। ये स्वप्न पूरा होता देखकर मन प्रफुल्लित एवं आहल्लादित है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त बन्धुजनों, प्रशासन, छात्राओं तथा समस्त विद्यालय परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने विद्यालय की उत्कृष्टता में वह योगदान दिया है।
मुझे विश्वास है कि विद्यालय राज्य ही नहीं देश के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक होगा। हमारे चतुर्दिक विकास की गति सुस्पष्ट है तथा विद्यालय आगामी वर्षों में व्यापक सफलता, समानता तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के नये प्रतिमान स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है।
Kanhaiya Mishra
Founder
© Indian Ideal School All rights, Developed by SoftNick India